कासगंज में बाढ़ से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप कमेटी 2025 की बैठक की। बैठक में गंगा किनारे स्थित आबादी क्षेत्रों को बाढ़ से सुरक्षित रखने के उपायों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को 31 मई 2025 तक वार्षिक कार्य योजना पूरी करने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग को नालियों की सफाई और खराब हैंडपंप की मरम्मत करनी होगी। लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील मार्गों पर विशेष ध्यान देना होगा। स्वास्थ्य विभाग को दवाइयां, क्लोरीन की गोलियां और मेडिकल किट तैयार रखनी होंगी। जनपद स्तर का बाढ़ कंट्रोल रूम 10 जून तक और तहसील स्तर का 15 जून तक सक्रिय करना होगा। बाढ़ प्रभावित हर गांव के कम से कम 50 लोगों के मोबाइल नंबर की डायरेक्टरी बनाई जाएगी। इससे बाढ़ की आशंका होने पर लोगों को पहले ही अलर्ट किया जा सकेगा।
नावों के संचालन के लिए नाविकों और स्थान का चिह्नीकरण किया जाएगा। पिछले साल के बकाया भुगतान को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। लाइफ जैकेट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। बाढ़ से पहले जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा जाएगा। आपदा मित्रों, नाविकों और सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की संपर्क सूची भी तैयार की जाएगी।