कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 540 ग्राम नशीले डायजापाम पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मानपुर नगरिया निवासी प्रवीण (24) पुत्र महेशचंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को सोरों थाना क्षेत्र के तुमरिया तिराहे के पास से पकड़ा। पुलिस टीम कासगंज से बरेली मार्ग पर नगरिया की ओर गश्त कर रही थी, तभी तुमरिया तिराहे के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के थैले से काले रंग की पन्नी में लिपटा सफेद नशीला पाउडर डायजापाम बरामद हुआ। प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि वह इस नशीले पाउडर को बेचकर अपना खर्च चलाता है। पुलिस ने आरोपी प्रवीण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।