कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगला भंडारी गांव के रहने वाले गुड्डू (30) के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब गुड्डू अथईया चौराहे से दवा लेकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। गोपालपुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी मंजू और पांच छोटे बच्चे हैं। बच्चों में 12 वर्षीय उर्मिला, 10 वर्षीय मानसी, 6 वर्षीय निशा, 4 वर्षीय दीपक और 2 वर्षीय हर्ष शामिल हैं। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।