कासगंज जनपद इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। पटियाली क्षेत्र समेत पूरे जिले में सर्दी का प्रकोप जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बुधवार सुबह की शुरुआत नमी और सर्द हवाओं के साथ हुई। चारों ओर घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। दिन चढ़ने के बाद भी सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। हाईवे से लेकर कस्बाई और ग्रामीण मार्गों तक वाहनों की रफ्तार धीमी रही। पटियाली तहसील क्षेत्र में भी सुबह से कोहरे का असर देखा गया। ठंड से बचाव के लिए लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे और चाय की दुकानों पर भीड़ देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, जनपद में न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग ने आमजन से अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का आग्रह किया है।