कासगंज की कोतवाली सहावर क्षेत्र के बोंदर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में 14 वर्षीय किशन, 8 वर्षीय गोपाल, 18 वर्षीय अंशुल और 19 वर्षीय विनीता शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सभी कासगंज जिले के गंगागड़ और झंडा मोहल्ला के रहने वाले हैं। चारों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने घायल किशन और गोपाल को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है।