कासगंज में जिला गंगा समिति और WWF इंडिया ने श्रीमती द्रौपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में नदी संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परियोजना अधिकारी सुजीत कुमार और कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सोमवती शर्मा ने किया। जिला परियोजना अधिकारी ने नमामि गंगे परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने जिला गंगा समिति की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। WWF इंडिया की टीम ने छात्राओं को अमृत जल तैयार करने का प्रशिक्षण दिया। टीम ने अमृत जल का नदी संरक्षण में उपयोग भी समझाया। कार्यक्रम में छात्राओं और अध्यापकों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में कासगंज के SHO, कॉलेज के अध्यापकगण और छात्राएं मौजूद रहीं।