कासगंज के सोरो थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। PRV 1128 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 22 मई गुरुवार की है। राजेंद्र पुत्र यादराम ने जमीनी विवाद में मारपीट की सूचना PRV को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार और चालक दिलीप कुमार शामिल थे। आरोपियों में वीरेंद्र पुत्र यादराम, बल्लू, भूरे, देवेंद्र पुत्र होडल सिंह, पूनम पत्नी होडल सिंह, संतोषी पुत्री अमर सिंह , मीरा पत्नी वीरेंद्र सिंह और 5-7 अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को गाड़ी से खींचकर लाठी-डंडों से हमला किया। हमलावरों ने चालक दिलीप कुमार की वर्दी फाड़ दी और उसके मुंह व पैर में चोट पहुंचाई। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही पुलिस की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास भी किया। पीड़ित चालक दिलीप कुमार हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के विजाहरी गांव का रहने वाला है।