कासगंज की साई धाम कॉलोनी में सुखवेन्द्र पाल सिंह चौहान के बंद मकान में लाखों की चोरी हुई है। अज्ञात चोर घर से लाखों रुपये के जेवर, नकदी और एक एलईडी टीवी चुरा ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। यह घटना तब हुई जब परिवार 17 अक्टूबर की शाम से अपने पैतृक गांव पीलीभीत गया हुआ था। मकान मालिक को चोरी की जानकारी शनिवार को उनके पड़ोसियों से मिली। सुखवेन्द्र पाल सिंह चौहान के मुताबिक, चोरों ने मुख्य गेट का कुंडा कटर से काटा। इसके बाद उन्होंने घर के अंदर तीन कमरों में से एक का कुंडा कटर से काटा और बाकी दो कमरों के ताले तोड़ दिए। वारदात के बाद घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जांच में पता चला कि चोर एक तोले की सोने की चेन, लगभग 1-1 ग्राम की तीन सोने की अंगूठियां, लगभग 200 ग्राम चांदी की तीन जोड़ी पायल, एक 32 इंच की एलईडी टीवी और 30,000 रुपये नकद ले गए हैं। पीड़ित सुखवेन्द्र पाल सिंह चौहान ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।