कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला योगमार्ग में बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट के साथ छतों से जमकर पथराव हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्चों की लड़ाई ने बढ़ाया विवाद जानकारी के अनुसार, 11 वर्षीय फैज़ पुत्र मुबीन और 13 वर्षीय शादाब पुत्र लल्ला बाबू के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौच और हाथापाई हो गई। बच्चों की इस नोकझोंक ने जल्द ही दोनों पक्षों के परिजनों को आमने-सामने ला दिया, जिसके बाद विवाद मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया। पथराव में कई लोग घायल विवाद इतना बढ़ गया कि छतों से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके गए, जिससे कई लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।