कासगंज में बाइक की टक्कर से महिला की मौत:सड़क पार करते बाइक सवार ने कुचला, सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

Jun 24, 2025 - 15:00
 0
कासगंज में बाइक की टक्कर से महिला की मौत:सड़क पार करते बाइक सवार ने कुचला, सरकारी शिक्षक गिरफ्तार
कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है। प्यारमपुर गांव की 44 वर्षीय हसमुखी देवी सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला बाइक चालक धर्मेंद्र कुमार है। वह करनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में सरकारी शिक्षक हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हसमुखी को परिजन पहले जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन हसमुखी को अलीगढ़ ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी शिक्षक धर्मेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0