मुजफ्फरनगर में स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने किंग्स विला-7 वेडिंग रिसॉर्ट पर छापा मारा। यह रिसॉर्ट मंसूरपुर के एनएच-58 पर स्थित है। छाबरा इनोवेटर्स एंड वेंचर्स फर्म की जांच के दौरान बड़ी अनियमितताएं सामने आईं। अधिकारियों ने लगभग पांच करोड़ रुपये का लेनदेन बिना बिलों के पकड़ा है, जिसके आधार पर टैक्स की मांग की जाएगी और जुर्माने के साथ वसूली होगी। स्टेट जीएसटी विभाग के एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्देश दीक्षित के निर्देश पर उपायुक्त मनोज शुक्ला ने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की। टीम ने रिसॉर्ट में उपलब्ध सभी अभिलेखों की जांच की और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि फर्म ने विवाह और अन्य आयोजनों से प्राप्त पूरी आय को अपने व्यापारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया था। जांच में जुटी टीम अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच जारी है। प्रथम दृष्टया लगभग पांच करोड़ रुपए की कर योग्य आय छिपाने की जानकारी सामने आई है। इसके आधार पर टैक्स की मांग तैयार की जा रही है, जिसे जुर्माने के साथ विभाग में जमा कराया जाएगा। छापेमारी करने वाली टीम में उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला, शोभित श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद सिंह, मोहम्मद दानिश, राजेंद्र शर्मा और सरदार अहमद शामिल थे। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्देश दीक्षित ने जानकारी दी कि विभाग जिले के अन्य विवाह स्थलों और आयोजन स्थलों पर भी कड़ी निगरानी रख रहा है। यदि कहीं भी अनियमितता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।