कानपुर के चकेरी में शातिर किन्नरों ने अपने गुरु माता और डेरे के किन्नरों को ही नशीली चाय देकर करीब 30 लाख के जेवरात और कैश उड़ा दिया। होश में आने पर किन्नर ने मामले की जानकारी चकेरी थाने में दी। आरोप है कि मुजफ्फर नगर निवासी किन्नरों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चकेरी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुजफ्फर नगर की चांदनी किन्नर ने दो साथियों के साथ की वारदात सनिगवां केआरपुरम निवासी रेशमा किन्नर ने बताया कि वह किन्नर समाज की गुरु माता है। जो किनरों के रूप में अपने डेरे में रहती है। उनके मुताबिक बीते 21 सितंबर की सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर निवासी चांदनी किन्नर अपने दो साथियों के साथ उनके डेरे में आई। कई बार पहले भी वह डेरे में आ चुके थे। करीब 10 बजे रात तीनों ने मिलकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को पिलाया। जिसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए। तभी चांदनी और उसके दोनों लोग चाबी का गुच्छा लेकर अलमारी खोले और 2 लाख 20 हजार रुपये नगद, 8 तोले की सोने की जंजीर, दो तोले के कान की झुमकी, हीरे की चूड़ी, तीन तोला आधा किलो चांदी पायल, दो तोले का सोने का हार, 3 ग्राम की 8 अंगूठी लगभग 25 लख रुपये का माल लेकर फरार हो गए। तीनों बड़े ही आराम से गेट खोले और गेट बंद कर मौके से फरार हो गए। अगले दिन सुबह जब सोकर सभी किन्नर उठे तो सामान गायब देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने चांदनी किन्नर को फोन मिलाया, तब से उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है। किन्नरों ने मामले की शिकायत आदर्श व्यापार मंडल से की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की जा रही है।