उत्तर प्रदेश के संभल में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। थाना असमोली क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के पिता के अनुसार, 25 मई को एक युवक उनके बेटे को बहला-फुसलाकर आम के बाग में ले गया। वहां किशोर के साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान अन्य युवक ने घटना का वीडियो बना लिया। कुछ दिन पहले आरोपियों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब पीड़ित के परिजनों ने इसकी शिकायत की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने गांव मदाला फतेहपुर के मुस्कुरान, अशरत, उमर, शाहजेब और शाहनवाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजवीर मलिक के अनुसार, पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।