किसना डायमंड मैराथन:स्वच्छ भारत का संदेश लेकर मेरठ में दौड़े 300 से ज्यादा धावक

Dec 28, 2025 - 22:00
 0
किसना डायमंड मैराथन:स्वच्छ भारत का संदेश लेकर मेरठ में दौड़े 300 से ज्यादा धावक
स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हरे कृष्णा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की ओर से किसना डायमंड मैराथन 2025 – रन फॉर स्वच्छ भारत का भव्य आयोजन किया गया। यह मैराथन देशभर के 100 स्थानों पर एक साथ आयोजित हुई, जिसमें मेरठ में करीब 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। मैराथन का शुभारंभ 28 दिसंबर को सुबह ठीक 7 बजे हुआ। मेरठ में दौड़ की शुरुआत गंगासागर से हुई, जो डिफेंस एंक्लेव होते हुए वापस गंगासागर पर समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने 5 किलोमीटर का निर्धारित मार्ग तय किया। दौड़ के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता के नारे भी लगाए गए। दौड़ के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में दीपक कुमार ने प्रथम और सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में अनीता रानी प्रथम और किरण सिंह चौहान द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को हरे किसना ग्रुप की ओर से डायमंड ज्वेलरी भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना था कि स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर भारत का निर्माण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर स्वयं इंडिया से आशीष गौतम ने सभी प्रतिभागियों और मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। मेरठ में किसना डायमंड मैराथन 2025 का आयोजन अर्का ज्वेल्स (आकाश गंगा समूह) के डायरेक्टर घनश्याम मित्तल एवं उनके सुपुत्र अर्जुन मित्तल के नेतृत्व में किया गया। उनके मार्गदर्शन में यह आयोजन खेल, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को एक साथ जोड़ने वाला प्रेरणादायक प्रयास बना।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0