अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ताजा मामला गांव पूठी का है, जहां मंगलवार रात चोरों ने किसान अहमद हसन के घर को निशाना बनाया। चोर घर में घुसे और अलमारी से 60 हजार रुपए नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। बुधवार सुबह करीब 6 बजे जब अहमद हसन की नींद खुली, तो उन्होंने घर के ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पिछले एक महीने से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। स्थिति इतनी चिंताजनक है कि ग्रामीण खुद रात में पहरा दे रहे हैं। पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस को अलर्ट रहने और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़े और चोरी गए सामान की बरामदगी करे।