शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर सिभालका गांव की एक युवती ने किसान यूनियन अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 8 अप्रैल को वह वर्मा मार्केट से ओप्पो कंपनी का फोन खरीदकर लौट रही थी। इसी दौरान हरेंद्र शर्मा का फोन आया और उन्होंने उसे दिल्ली बस स्टैंड पर बुलाया। पहले से परिचित होने के कारण युवती वहां पहुंच गई। हरेंद्र शर्मा ने युवती का नया फोन ले लिया और उसे वापस भेज दिया। जब युवती अपना फोन वापस मांगती है, तो हरेंद्र शर्मा उसे बागपत के कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल का नाम लेकर धमकी देते हैं। साथ ही उसे गायब कर देने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया कि हरेंद्र शर्मा पर कुछ दिन पहले ही एक निजी अस्पताल संचालक से रंगदारी वसूलने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।