लखनऊ में किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करना और सीएम आवास की ओर कूच कर रहे किसानों से वार्ता न करना आवास विकास परिषद के इंजीनियरों को भारी पड़ गया। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 इंजीनियरों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इनमें एक अधिशासी अभियंता, तीन सहायक अभियंता और पांच अवर अभियंता शामिल हैं। धरना स्थल पर नहीं पहुंचे, न किया समाधान का प्रयास
अवध विहार योजना के किसान 23 अक्टूबर 2024 को अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे थे। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि आवास विकास