बागपत में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने विकास भवन पर प्रदर्शन किया। फसल की बुवाई के समय किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है। इससे किसान परेशान हैं। जनपद की सभी समितियों पर बीज और खाद की कमी है। कीटनाशक और खरपतवार नाशक भी उचित दाम पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। सहकारी समिति किसानों से ऋण पर 7% ब्याज ले रही है। 4% की सब्सिडी किसानों के खातों में नहीं पहुंच रही है। किसान नेताओं की मांग है कि किसानों से सीधे 3% ब्याज लिया जाए। बाजार में नकली कीटनाशक और खरपतवार नाशक की कालाबाजारी हो रही है। किसान नेताओं ने इस पर कार्रवाई की मांग की है। किसान नेता विनोद चौधरी ने कहा कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।