उन्नाव के बांगरमऊ तहसील में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने खाद की कमी और कालाबाजारी के विरोध में प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष रामपाल कुशवाहा और डॉ. शशांक शेखर शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के किसानों को खाद और कीटनाशक के लिए भटकना पड़ रहा है। पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाद और कीटनाशकों की पर्याप्त आपूर्ति की मांग की है। डॉ. शशांक शुक्ला ने खाद वितरण में हो रही कालाबाजारी और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सपा नेत्री यशोदा निषाद अपनी महिला साथियों के साथ मौजूद रहीं। राम नरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव, शैलेंद्र पाल, मजदूर सभा के बांगरमऊ अध्यक्ष राजा भैया, फतेहपुर चौरासी ब्लॉक अध्यक्ष प्रिंस यादव समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।