प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया गया। कस्बे के एक घर में बाइक सवार तीन बदमाश असलहे के बल पर घुस आए, लेकिन घर में अकेली मौजूद महिला की सूझबूझ और हिम्मत से वारदात टल गई। घटना दोपहर में हुई जब कस्बे के निवासी शिवकुमार अपनी दुकान पर थे और उनकी पत्नी अनीता केसरवानी घर पर अकेली थीं। दो बाइकों पर सवार तीन युवक उनके घर के बाहर रुके और मौका पाकर अंदर घुस गए। बदमाशों ने असलहे के दम पर महिला को डराकर घर में रखे सामान की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग सतर्क हो गए। पकड़े जाने के डर से तीनों बदमाश तुरंत घर से निकलकर अपनी बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। पीड़ित शिवकुमार ने बताया, "मेरी पत्नी घर पर अकेली थी। बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहा दिखाकर लूट की कोशिश की, लेकिन पत्नी के शोर मचाने पर वे भाग निकले। हमने पुलिस को सूचना दे दी है।"