इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सीनेट परिसर स्थित नॉर्थ हाल में आज सोमवार को सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने की। विश्वविद्यालय ग्रीष्मावकाश के बाद खुलने का आज पहला दिन रहा। कुलपति ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी और उन्होंने निर्देश दिए कि स्नातक के द्वितीय तथा तृतीय वर्ष और परास्नातक के द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 2 दिन के अंदर शुरू कर दी जाएं। सभी कक्षाएं फिलहाल पिछले वर्ष के टाइम टेबल के हिसाब से संचालित की जाएंगी। सभी विभागों में बुलेटिन बोर्ड लगाने के निर्देश बैठक में कुलपति ने इस बात पर जोर दिया कि सभी परिसरों एवं विभागों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए और सभी विभागों में बुलेटिन बोर्ड लगाए जाएं जिसमें छात्रों से जुड़ी जानकारी दी जाए, विभाग के शिक्षकों एवं पुरा छात्रों के नाम प्रमुखता से लिखे जाएं और विभागों का सुंदरीकरण किया जाए। बैठक में सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों के अलावा कुलसचिव प्रो. आशीष खरे, वित्त अधिकारी डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।