कुशीनगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये है। इसके साथ ही 1600 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह सफलता कोतवाली पडरौना और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से मिली। मुखबिर की सूचना पर पडरौना थाना क्षेत्र से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शमशाद अंसारी उर्फ खरहा (निवासी उर्दहा नं. 02, थाना रामकोला, कुशीनगर), अशोक पासवान (निवासी बलुआ रेता, थाना नदी, पश्चिमी चंपारण, बिहार, वर्तमान पता जंगल विशुनपुरा, कोतवाली पडरौना, कुशीनगर) और अनिल यादव (निवासी मदरहवा मूजा टोला, थाना नदी, पश्चिमी चंपारण, बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। वे कुशीनगर के कसया, कोतवाली पडरौना, विशुनपुरा थाना क्षेत्रों और गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे मॉल, बैंक और सब्जी मंडियों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को वे मारकंडेय चौराहा के पास बंधे से पूरब की ओर झाड़ियों में छिपा देते थे। गिरोह का एक साथी इन मोटरसाइकिलों की निगरानी करता था। इसके बाद, इन वाहनों को बिहार ले जाकर बेच दिया जाता था और प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लिया जाता था। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।