कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम नादह पुल के पास दो बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में सोहसा दुबौली गांव निवासी दिनेश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दिनेश प्रसाद रविंद्र नगर धूस, थाना मिल्की अपने ससुराल से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। नादह पुल के पास उनकी बाइक की एक अज्ञात बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश प्रसाद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ। आसपास के लोगों और राहगीरों ने घायल को अस्पताल ले जाने में मदद की। जहां डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया कसया थानाध्यक्ष अभिनव मिश्रा ने बताया कि उन्हें अभी इस दुर्घटना की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है और दूसरे बाइक सवार की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि दोषी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिवार के अनुसार, दिनेश प्रसाद एक मेहनती व्यक्ति थे। वहीं की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजन एक दूसरे के गले लगा कर रोते दिखे।