कुशीनगर में युवक ने गंडक नदी में कूदा:राहगीरों के शोर मचाने पर नाविक ने बचाई जान

Dec 11, 2025 - 22:00
 0
कुशीनगर में युवक ने गंडक नदी में कूदा:राहगीरों के शोर मचाने पर नाविक ने बचाई जान
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक शराब के नशे में गंडक नदी में कूद गया। यह घटना छितौनी-बगहा रेल सह सड़क पुल पर हुई। युवक को नदी में कूदते देख राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान नदी में नाव चला रहे नाविक राजेंद्र साहनी ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तेज धारा से बाहर निकाल लिया। उन्होंने तुरंत सालिकपुर पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ की। उसने अपनी पहचान विजय राय, पुत्र विश्वनाथ राय, निवासी माधोपुर, थाना पटेहरवा के रूप में बताई। युवक नशे में बेसुध था और पनियहवा पुल के आसपास घूमते हुए अचानक नदी में कूद पड़ा था। चौकी पर पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को जानकारी दी और उन्हें मौके पर बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया। चौकी इंचार्ज अजय यादव ने बताया कि युवक नशे की हालत में नदी में कूदा था। उन्होंने कहा, "समय रहते बचाव हो गया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।" स्थानीय लोगों ने नाविक राजेंद्र की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। युवक की जान बचाने वाले राजेंद्र साहनी पेशे से नाविक हैं। वह पनियहवा स्थित नारायणी नदी में नाव चलाने का काम करते हैं। राजेंद्र ने अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई है, जो आत्महत्या के इरादे से पुल से नदी में कूद जाते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0