कुशीनगर में सड़क हादसे में एक की मौत, पांच घायल:दो बाइक बोलेरो से टकराईं, दोनों बाइक पर 6 लोग सवार थे

Nov 30, 2025 - 00:00
 0
कुशीनगर में सड़क हादसे में एक की मौत, पांच घायल:दो बाइक बोलेरो से टकराईं, दोनों बाइक पर 6 लोग सवार थे
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह घटना ग्राम सभा बरवा राजापाकर के सपही बरवा टोला के पास तुर्कपट्टी-सेवरही मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिलें बेकाबू होकर एक बोलेरो गाड़ी से टकरा गईं। हादसे में शामिल मोटरसाइकिलों में एक पल्सर (UP 57 BW 2079) थी, जिस पर तीन लोग सवार थे। दूसरी रॉयल एनफील्ड (UP57 BX 5435) पर भी तीन युवक सवार थे। ये दोनों बाइकें बोलेरो गाड़ी (UP 57AD 6001) से टकराईं। मृतक की पहचान उपेंद्र पटेल (लगभग 24 वर्ष) के रूप में हुई है। वह शारदा पटेल के पुत्र और बरवा राजापाकर (लक्ष्मीपुर), थाना तुर्कपट्टी के निवासी थे। घायलों में अनूप कुमार (लगभग 26 वर्ष), बाबू शर्मा (लगभग 25 वर्ष) और अक्षय चौहान (लगभग 23 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी गोता श्री राम, थाना तमकुही राज के निवासी हैं और इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवरही में चल रहा है। वहीं, प्रिंस पटेल (लगभग 24 वर्ष) और राकेश पटेल (लगभग 22 वर्ष), जो बरवा राजापाकर, लक्ष्मीपुर, थाना तुर्कपट्टी के निवासी हैं, का इलाज जिला मुख्यालय रविंद्र नगर में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्करी हाउस, रविंद्र नगर जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0