कुशीनगर के खोटही रामबाग के समीप धनतेरस की शनिवार शाम एक सड़क हादसे में धर्मेंद्र राजभर (पुत्र लालजी राजभर) नामक युवक की मौत हो गई। युवक को एक बोलेरो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे हुई। धर्मेंद्र राजभर कुछ आवश्यक कार्य से चखनी पुरन छपरा गए थे और वापस लौट रहे थे। रामबाग चौराहे के समीप ही दुर्घटना के शिकार हो गए, इसी दौरान एक बोलेरो वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल 112 पुलिस और नजदीकी पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खोटही पुलिस चौकी के प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।