कुशीनगर से दिल्ली के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस:सप्ताह में दो दिन चलेगी, 20 अक्टूबर से होगा शुभारंभ

Oct 4, 2025 - 18:00
 0
कुशीनगर से दिल्ली के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस:सप्ताह में दो दिन चलेगी, 20 अक्टूबर से होगा शुभारंभ
कुशीनगर और आसपास के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने दिल्ली के लिए एक नई प्रीमियम ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और इसका संचालन थावे-कप्तानगंज रूट से होगा। इस सेवा का शुभारंभ 20 अक्टूबर से होगा। वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 15133/15134 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को छपरा से चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 15134 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। तमकुहीरोड होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को छपरा से रात 22:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह सीवान से 22:55 बजे, थावे से 23:35 बजे, तमकुहीरोड से 00:27 बजे (अगले दिन), पडरौना से 01:12 बजे, कप्तानगंज से 02:10 बजे और गोरखपुर से 03:25 बजे होते हुए 22:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 15134 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार से 00:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन गोरखपुर से 17:00 बजे, कप्तानगंज से 18:20 बजे, पडरौना से 18:55 बजे, तमकुहीरोड से 19:47 बजे, थावे से 20:25 बजे और सीवान से 21:25 बजे छूटकर 22:50 बजे छपरा पहुंचेगी। यह अमृत भारत ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम सेवा है, जिसमें उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयरस्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सुरक्षा के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था शामिल हैं। इस गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 02 एलएसएलआरडी, 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी और 01 पैंट्रीकार शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0