मैनपुरी की सदर कोतवाली क्षेत्र के जगरूपपुर में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। फायरिंग के कारणों और आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके के दो विजुअल देखिए