केएनपीजी में स्नातकोत्तर प्रवेश जारी:तीसरे दिन 102 नए छात्रों ने लिया दाखिला, कुल संख्या 267 पहुंची

Sep 26, 2025 - 09:00
 0
केएनपीजी में स्नातकोत्तर प्रवेश जारी:तीसरे दिन 102 नए छात्रों ने लिया दाखिला, कुल संख्या 267 पहुंची
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सत्र 2025-26 के लिए एम.ए., एम.एससी. और एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर में अब तक 267 छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। विभिन्न विषयों में प्रवेश का आंकड़ा इस प्रकार है - राजनीति विज्ञान में सर्वाधिक 33 छात्र, एम.कॉम में 34, भूगोल में 26, हिंदी और अंग्रेजी में 24-24 छात्रों ने प्रवेश लिया है। एम.एससी. गणित में 21, वनस्पति विज्ञान में 17 और अर्थशास्त्र में 16 छात्रों ने दाखिला लिया है। भौतिक विज्ञान में 15, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में 13 और रसायन विज्ञान में 12 छात्रों ने प्रवेश लिया है। चित्रकला और जंतु विज्ञान में 8-8, संस्कृत में 7, समाजशास्त्र में 4, प्राचीन इतिहास में 3 और गृह विज्ञान में 2 छात्रों ने दाखिला लिया है। पहले दो दिनों में 165 छात्रों ने प्रवेश लिया था। तीसरे दिन 102 नए छात्रों के प्रवेश के साथ कुल संख्या 267 हो गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0