प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अंबेडकर चौराहे पर NSUI ने लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन केरल के आईटी प्रोफेशनल आनंदु अजी की आत्महत्या और उनके द्वारा RSS पर लगाए गए शारीरिक शोषण के आरोपों के बाद NSUI नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया। आनंदु अजी ने आत्महत्या से पहले अपनी अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि RSS से जुड़े लोग बचपन से उनके साथ शारीरिक शोषण कर रहे थे। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।इस अमानवीय घटना के विरोध में NSUI ने 14 अक्टूबर 2025 को RSS का पुतला दहन किया था। यह कार्रवाई आनंदु अजी के आरोपों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी। इसी दिन, वाराणसी पुलिस ने NSUI के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल और जिलाध्यक्ष शशांक शेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। NSUI ने इस गिरफ्तारी को लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार बताया है।NSUI का आरोप है कि भाजपा और RSS लगातार लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा हैं, जो देश के संविधान और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है। संगठन ने इन कार्रवाइयों की कड़ी निंदा की है। इसी अन्याय के विरोध में आज NSUI प्रतापगढ़ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में NSUI जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा, MDPG कॉलेज के इकाई अध्यक्ष शिवांशु भट्ट, कपिल ओझा, हरी प्रसाद उपाध्याय, सलमान खान, मो. इदरीश, वैभव पटेल और अन्य साथियों ने भाग लिया। उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा और गिरफ्तार किए गए साथियों की रिहाई की मांग की।