केरल क्रिकेट लीग में शनिवार को एक ओवर में 40 रन बन गए। लेफ्ट हैंड बैटर सलमान निजार ने पारी की आखिरी 12 गेंदों पर 11 छक्के लगाए। उन्होंने 26 गेंद पर 86 रन की पारी खेली, जिसमें एक भी चौका नहीं लगाया। उन्होंने 12 छक्के लगाकर 330.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। तिरुवनंतपुरम में कैलिकट ग्लोबस्टार्स से खेलते हुए निजार की फिफ्टी ने टीम को 20 ओवर में 186 रन तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में अदाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स की टीम 173 रन पर सिमट गई। निजार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आखिरी ओवर में 40 रन बनाए
त्रिवेंद्रम टीम से आखिरी ओवर अभिजीत प्रवीण लेकर आए, यह पारी में उनका पहला ही ओवर था। पहली गेंद पर निजार ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का लगा दिया। अगली गेंद वाइड रही। फिर अगली गेंद गेंदबाज ने नो-बॉल फेंक दी, जिस पर 2 रन बन गए। निजार ने फिर दूसरी से छठी गेंद तक लगातार 5 छक्के लगाए और टीम का स्कोर 186 रन तक पहुंचा दिया। इस ओवर में उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में 3 छक्के लगाए। वहीं मिड-विकेट और लॉन्ग ऑफ की ओर 1-1 छक्का लगाया। निजार ने 20 गेंद पर फिफ्टी पूरी की और 26 गेंद पर 86 रन के साथ अपनी पारी खत्म की। उनकी पारी में कुल 12 छक्के रहे, लेकिन चौका एक भी नहीं रहा। त्रिवेंद्रम टीम से थम्पी और अभिजीत ने ही स्पेल में 35 से ज्यादा रन दिए। बाकी 4 गेंदबाजों की इकोनॉमी 8.50 से कम ही रही। राइट आर्म बॉलर निखिल एम ने अपने 3 ओवर में महज 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके बावजूद उनसे 20वां ओवर नहीं करवाया गया, जिसमें 40 रन बने। 18 ओवर तक सलमान के 17 रन ही थे
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अदाणी त्रिवेंद्रम टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। कैलिकट ग्लोबस्टार्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 24 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। प्रीतीश पवल 7 और कप्तान रोहन कुन्नुम्मल 11 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद अखिल स्कारिया 6, सुरेश सचिन 8 और मोहम्मद अफनल 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-6 पर उतरे सलमान निजार ने फिर मारुथुंगल अजीनास के साथ पारी संभाली। अजीनास 51 रन बनाकर आउट हुए। 18 ओवर तक टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर महज 115 रन था। यहां सलमान ने 13 गेंद पर महज 17 रन ही बनाए थे। बासिल थम्पी को लगातार 5 छक्के लगाए
त्रिवेंद्रम टीम से 19वां ओवर बासिल थम्पी लेकर आए। निजार ने बैकवर्ड पॉइंट, एक्स्ट्रा कवर्स और लॉन्ग ऑन की ओर 1-1 छक्का लगाया। वहीं मिड-विकेट की दिशा में 2 छक्के लगाकर ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर 5 सिक्स लगा दिए। आखिरी गेंद पर निजार ने सिंगल लिया और अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रख ली। सलमान का स्कोर 19 गेंद पर 48 रन हो गया। टी-20 इंटरनेशनल में 39 रन का रिकॉर्ड
केरल क्रिकेट लीग ए-ग्रेड टी-20 का हिस्सा नहीं है। इसलिए इसके रिकॉर्ड IPL और बिग बैश जैसी लीग में शामिल नहीं होते। IPL के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल और रवींद्र जडेजा के नाम है। गेल ने 2011 और जडेजा ने 2021 में 37-37 रन बनाए थे। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड समोआ के नालिन निपिको के नाम है। उन्होंने 2024 में वनातु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाए थे। इनमें 6 छक्के और 3 नो-बॉल शामिल थीं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 बार एक ओवर में 36-36 रन भी बन चुके हैं। 173 रन ही बना सकी त्रिवेंद्रम की टीम
186 रन के जवाब में अदाणी त्रिवेंद्रम टीम ने संभलकर शुरुआत की। टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए थे। अगली 20 गेंद पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए और रन चेज में बिखर गई। बासिल थम्पी ने आखिर में 9 गेंद पर 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन 19वें ओवर में वे भी आउट हो गए। उनके विकेट के बाद टीम 19.3 ओवर में 173 रन पर सिमट गई। कैलिकट से अखिल स्कारिया ने 3 विकेट लिए। इब्नुल आफताब और हरिकृष्नन को 2-2 विकेट मिले। मनु कृष्णन और सुदेशन मिधुन ने 1-1 विकेट लिया। त्रिवेंद्रम से आखिरी बैटर अजित वासुदेवन चोट के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके। -------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली प्रीमियर लीग में नीतीश-दिग्वेश भिड़े दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में शुक्रवार को नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई हो गई। दोनों को इसके लिए जुर्माना भरना पड़ा है। राठी को मैच का 80% और नीतीश पर 50% फाइन लगा है। लीग का एलिमिनेटर मैच साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के बीच खेला जा रहा था। नीतीश के शतक की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने मैच अपने नाम किया। पढ़ें पूरी खबर...