वाराणसी के राजा तालाब तहसील में फरियादी ने खुद को आग लगा ली। फरियादी काफी झुलस गया है। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। केस हारने के बाद बाहर निकले मिर्जामुराद के जोगापुर निवासी कशिश नारायण ने खुद को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर लिया। आग देखकर परिसर में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग की लपटें देखकर पीछे हट गए। पुलिसकर्मी और वकील ने कपड़ा और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बुजुर्ग 50 फीसदी जल गया। आग में जलने के बाद भी न्यायिक व्यवस्था को कोसता रहा। खबर अपडेट की जा रही है।