कैंट एरिया के 5 स्कूलों में 21.30 लाख की लागत से 50 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे l छावनी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया l बैठक में महात्मा गांधी पार्क के सुंदरीकरण व छावनी के मुख्य द्वार के सुंदरीकरण करने का फैसला लिया गयाl सांसद रमेश अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में विधायक मो. हसन रूमी, ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन, सीईओ स्टीफन पीडी व बोर्ड के नामित सदस्य लखन ओमर रहे। इस दौरान शांति पथ पुलिस कॉलोनी के बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए 27 लाख 50 हजार 150 रुपए, पांच स्कूलों में सोलर के लिए 21 लाख 30 हजार देने पर मुहर लगी। जल संचयन के लिए बनेंगे 6 चेकडैम स्कूलों में 50 किलोवाट का पैनल लगाने का फैसला किया गया l आजाद पार्क फेथफुल गंज की बाउंड्री के लिए 15.70 लाख रुपए स्वीकृत किए गए l इसी प्रकार 2 सबमर्सिबल के लिए 1.60 लाख रुपए की मंजूरी दी गई। मैस्कर घाट पर वर्षा जल संचयन के लिए 6 चेकडैम बनाने का भी फैसला लिया गया। एक्सरे मशीन के रेट तय होंगे शहीद मेजर सलमान खान की वीरता के गुणगान के लिए बोर्ड लगाने का भी फैसला हुआ। छावनी अस्पताल में लगाए गए एक्सरे मशीन का रेट भी तय करने के लिए तीन सदस्य टीम का गठन किया गया l नामित सदस्य लखन ओमर ने बैठक के दौरान दो स्थानों पर सबमर्सिबल लगाकर पाइपलाइन के जरिए क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।