कैराना का कुख्यात इनाम धुरी गैंगस्टर एक्ट में बुक:3 दर्जन केस, 65 लाख रंगदारी और अब पंजाब में ठिकाना

Sep 1, 2025 - 09:00
 0
कैराना का कुख्यात इनाम धुरी गैंगस्टर एक्ट में बुक:3 दर्जन केस, 65 लाख रंगदारी और अब पंजाब में ठिकाना
शामली के कैराना में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी और उसके दो साथियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इनाम धुरी मोहल्ला आर्यपुरी का निवासी है, जबकि उसके साथी निजाम देवबंद (सहारनपुर) और आस मोहम्मदपुर उर्फ भूरा मोहल्ला आलकला के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, धुरी ने एक संगठित गिरोह बना रखा है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है। गैंग लीडर इनाम धुरी के खिलाफ हत्या, रंगदारी, जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने समेत करीब 3 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री ने बताया कि आरोपी आर्थिक लाभ के लिए रंगदारी वसूलता और पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले तक कर देता है। 2007 में रखा था अपराध की दुनिया में कदम इनाम धुरी ने 2007 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। तभी से वह लगातार संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। उसके खिलाफ कैराना थाना, शामली कोतवाली सहित कई थानों में हत्या, रंगदारी मांगने, घर में घुसकर हमला करने और अवैध हथियार रखने के केस दर्ज हैं। मुकीम काला गैंग के नाम पर वसूली 65 लाख साल 2016 में कैराना में मुकीम काला गैंग का आतंक चरम पर था। उसी दौरान इनाम धुरी इस गैंग के लिए काम करता था। वह गैंग के नाम पर व्यापारियों से खुलेआम रंगदारी मांगता था। रंगदारी न देने पर फायरिंग और हत्या तक कर दी जाती थी। इसी दौरान धुरी ने गैंग के शूटर मेहताब काना के इशारे पर तत्कालीन पालिका अध्यक्ष राशिद के मकान पर फायरिंग की थी। इस घटना में अध्यक्ष का नौकर घायल हुआ था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि धुरी ने मुकीम काला गैंग के नाम पर करीब 65 लाख की रंगदारी वसूली थी। पंजाब में बना रहा नया ठिकाना योगी सरकार में अपराधियों पर शिकंजा कसने के बाद इनाम धुरी ने पंजाब में नया ठिकाना बना लिया। वहां वह स्मैक तस्करी और अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस गैंगस्टर इनाम धुरी और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0