प्रदेश के कई जिलों में अवैध रूप से कोडीन सिरप की सप्लाई करने वाले गणपति फार्मा के मालिक को गिरफ्तार करने में पुलिस के हाथ खाली हैं, एसपी अभिनंदन ने फार्म के मालिक पंकज कुमार की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है।
बता दें कि अवैध रूप से कोडीन सीरप सप्लाई की जांच के दौरान गणपति फार्मा की ओर से काफी मात्रा में अवैध रूप से कोडीन सीरप की सप्लाई किए जाने का मामला 2 फरवरी 2025 को सामने आया था, ड्रग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की तहरीर पर 8 फरवरी को गणपति फार्मा के मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ, बताया जा रहा है कि करोड़ों की कोडीन सिरप की सप्लाई अवैध रूप से प्रदेश के कई जिले के अलावा अन्य राज्यों में की गई है।
पुलिस की पड़ताल में पते पर नहीं रहता गणपति फार्मा का मालिक
गणपति फार्मा का मालिक पंकज कुमार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हडिया चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाले हैं, लेकिन पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए पड़ताल शुरू की तो पता चला कि वह फार्म रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए पते पर रहता ही नहीं है, ऐसे में अब पुलिस के सामने कई चुनौतियों सामने आ गए गई हैं। खाली दुकान दिखाकर करा लिया था फर्म का रजिस्ट्रेशन
गणपति फार्मा के मालिक की हैरान करने वाली कारस्तानी उस समय उजागार हुई, जब जांच टीम गांधीनगर के रहमतगंज स्थित गणपति फार्मा की दुकान पर पहुंची, जांच में यहां पता चला कि केवल फर्म रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दुकान दिखाई गई थी, लेकिन कभी खुली ही नहीं। एसपी बोले- जल्द गिरफ्तार होगा गणपति फार्मा का मालिक
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गणपति फार्मा के मालिक की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जल्द ही हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे।