कोयले से बनाई सरदार पटेल की छवि:अमरोहा में युवा चित्रकार जुहैब खान ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

Oct 31, 2025 - 15:00
 0
कोयले से बनाई सरदार पटेल की छवि:अमरोहा में युवा चित्रकार जुहैब खान ने दी अनोखी श्रद्धांजलि
अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक अनोखी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने रंगों की बजाय कोयले का इस्तेमाल कर दीवार पर सरदार पटेल का शानदार पोर्ट्रेट बनाया।यह पोर्ट्रेट शुक्रवार दोपहर अमरोहा में बनाया गया। जुहैब ने लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी कला का यह अनूठा तरीका अपनाया। जुहैब के इस अनोखे हुनर की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। लोग इसे रचनात्मकता के साथ-साथ एकता और देशप्रेम का संदेश देने वाली कला बता रहे हैं। अमरोहा के जुहैब खान अब तक एक हजार से अधिक तस्वीरें बना चुके हैं। चित्रकार जुहैब खान ने बताया कि वह समय-समय पर कोयले से चित्र बनाते रहते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0