कोरियन ड्रामा के मशहूर कपल ने शादी की:10 सालों से किम वू-बिन और शिन मिन-आ रिलेशनशिप में थे

Dec 21, 2025 - 16:00
 0
कोरियन ड्रामा के मशहूर कपल ने शादी की:10 सालों से किम वू-बिन और शिन मिन-आ रिलेशनशिप में थे
दक्षिण कोरिया के फेमस एक्टर किम वू-बिन और एक्ट्रेस शिन मिन-आ ने शादी कर ली है। दोनों ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 20 दिसंबर को सियोल में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। दोनों कलाकारों की शादी की जानकारी साउथ कोरियन सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी AM एंटरटेनमेंट ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर कपल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। पोस्ट में लिखा गया कि आज एक्ट्रेस शिन मिन-आ और एक्टर किम वू-बिन आधिकारिक रूप से शादी के बंधन में बंध गए हैं। एजेंसी ने लोगों से मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद भी कहा। पोस्ट में यह भी बताया गया कि दोनों कलाकार आगे भी दर्शकों को अपने काम से खुश करने की कोशिश करते रहेंगे और स्क्रीन पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे। 36 साल के किम वू-बिन ने कोरियन ड्रामा ‘द हेयर्स’, ‘अनकंट्रोलैबली फॉन्ड’ और हालिया प्रोजेक्ट ‘जिनी मेक अ विश’ में काम किया है। वहीं, 41 साल की शिन मिन-आ ‘माय गर्लफ्रेंड इज गुमीहो’, ‘ओह माय वीनस’ और ‘होमटाउन चा चा चा’ जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुकी हैं। किम वू-बिन और शिन मिन-आ ने साल 2015 में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। दोनों की मुलाकात एक ऐड की शूटिंग के दौरान हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।इनकी शादी को साल 2022 में ह्यून बिन और सोन ये-जिन की शादी के बाद सबसे चर्चित कोरियन सेलेब्रिटी वेडिंग माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0