कोरियर कंपनी की आड़ में चल रहा सेक्स रैकट, FIR:रिटायर्ड ACP की साली समेत 15 लोगों के नाम शामिल

Nov 29, 2025 - 03:00
 0
कोरियर कंपनी की आड़ में चल रहा सेक्स रैकट, FIR:रिटायर्ड ACP की साली समेत 15 लोगों के नाम शामिल
कोहना थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ट्रांसपोर्टर ने काेरियर कंपनी की आड़ में सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाया है। सेक्स रैक्ट में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल है, जिनका नेटवर्क कानपुर से दिल्ली तक फैला हुआ है। इतना ही नहीं व्हाट्सएप व टेलीग्राम के जरिए लड़कियों की डिमांड होने पर शहर से भोली-भाली लड़कियों को बाहर भेजा जाता है। फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है। उन्नाव के एक गांव में रहने वाला ट्रांसपोर्टर वर्तमान में दिल्ली के पालम में रह रहा है। ट्रांसपोर्टर की तहरीर के मुताबिक सैक्स रैकेट से जुड़ा ब्रोकर सोशल मीडिया के जरिए अश्लील वीडियो व फोटो ग्राहकों को भेज उन्हें फंसाते का काम करता है। गिराेह में पुराना कानपुर की एक महिला भी शामिल है, जिसका नेटवर्क दिल्ली व लखनऊ तक फैला है। इतना ही नहीं गिरोह में दिल्ली के रिटायर एसीपी की साली भी शामिल है। पूरा संजाल एक कोरियर कंपनी की आड़ में चल रहा है। शिकायत पत्र में तीन वेबसाइट का भी जिक्र है। उसका दावा है कि, इन्ही वेबसाइट के जरिए सेक्स रैकेट गिरोह चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। रिटायर एसीपी की साली समेत 15 पर केस शिकायतकर्ता ने रिटायर एसीपी की साली समेत दिल्ली के सात लोगों के नाम है, जबकि पुराना कानपुर की एक महिला व चौबेपुर का एक शख्स के अलावा 5 नामजद लोगों का पता अज्ञात है। वहीं ब्रोकर का नाम नहीं खोला गया। हालांकि, चाैबेपुर निवासी युवक व महिला की पूरा गिरोह ऑपरेटिंग करने में अहम भूमिका बताई है। 17 पन्नों में वेबसाइट व साक्ष्य किए शामिल देह व्यापार की शिकायत करने वाले ने 17 पन्नों में वेबसाइट में जिक्र किया। साथ ही मोबाइल नंबर समेत तमाम जानकारी साक्ष्य के रूप में तैयार कर दी है। उसने अपनी जान का खतरा भी बताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0