ललितपुर में एक युवक की मौत ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। न्यायालय से तारीख लेकर लौट रहे सुम्मेर सिंह को 25 अप्रैल को गंभीर हालत में खेरी गांव की नदी के पास पाया गया था। सुम्मेर सिंह को पहले ललितपुर अस्पताल ले जाया गया। फिर उन्हें झांसी और बाद में ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर में उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी मिथलेश राजा के अनुसार, उनके पति का गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। परिजनों ने शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए सहमति दी। सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।