बदायूं में घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। यह घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर भटपुरा गांव के पास हुई। हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, भानपुर गांव निवासी लालू (22) पुत्र हरि सिंह कोरी अपने पड़ोसी मनोज (24) पुत्र रामकुमार के साथ अपनी बहन सोनी के घर से लौट रहे थे। वे रात में भटपुरा गांव से अपने घर वापस जा रहे थे। भटपुरा गांव के बाहर हाईवे पर पहुंचते ही घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में लालू और मनोज दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने लालू को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने लालू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लालू अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई है। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।