कोहली 7 मई को रिटायरमेंट लेने वाले थे:BCCI ने ऑपरेशन सिंदूर की वजह से कहा- कुछ दिन इंतजार करिए

May 13, 2025 - 12:00
 0
कोहली 7 मई को रिटायरमेंट लेने वाले थे:BCCI ने ऑपरेशन सिंदूर की वजह से कहा- कुछ दिन इंतजार करिए
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया। वे रोहित शर्मा के 7 मई को रिटायरमेंट के बाद ही टेस्ट से रिटायरमेंट लेने वाले थे, लेकिन BCCI ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया और कहा था कि विराट कुछ दिन इंतजार करें, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ युद्ध चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा किए जाने के बाद विराट कोहली ने BCCI और सिलेक्शन कमेटी को बता दिया कि वह जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान करेंगे। इसके बाद उन्होंने सोमवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं विराट अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। पिछले एक साल में कोहली अक्सर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ समय बिताने के लिए इंग्लैंड जाते रहे हैं। इंटरनेशनल टूर पर परिवार को साथ रखने पर मना करने से नाराज थे ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 की हार के बाद BCCI ने एक निर्देश भेजा था, जिसमें परिवार के सदस्यों को टीम के साथ रहने की अनुमति देने की संख्या सीमित कर दी गई थी। IPL 2025 से पहले RCB इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान कठिन दौरों पर कोहली से परिवार की भूमिका के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि हर बार जब आपके साथ बाहर बहुत कुछ मुश्किल हो रहा होता है, तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना अच्छा होता है।' उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि लोग ये समझ पाते हैं कि बड़े पैमाने पर इसकी कीमत क्या है। ये बात मुझे काफी निराश करती है कि जिन लोगों का हालात पर कोई काबू नहीं है, उन्हें जबरदस्ती बातचीत में घसीटा जाता है और कहा जाता है कि इन्हें दूर रखा जाना चाहिए। विराट ने कहा था कि आपके जीवन में हर समय अलग -अलग परिस्थितियां हो सकती हैं। उससे निकल कर आप सामान्य होते हैं। अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं। आप परिवार के साथ होते हैं और आपके घर में बिल्कुल सामान्य हालात होते हैं। जब मैं परिवार के साथ रहता हूं, निश्चित रूप से मेरे लिए खुशी का दिन होता है। मैं जब भी संभव हो, अपने परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई अवसर नहीं छोडूंगा। विराट-रोहित ने एक साथ टी-20 से संन्यास लिया था विराट-रोहित ने पिछले साथ टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। विराट फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने प्राइज सेरेमनी के दौरान टी-20 से रिटायरमेंट का ऐलान किया। वहीं रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान किया था। उनके साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 से संन्यास का ऐलान किया था। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... कोहली के जल्दबाजी में संन्यास की 5 वजहें:युवाओं को मौका देने की सोच, कोच गंभीर के सख्त नियम; 10,000 रन नहीं बना सके 36 साल के विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वे अगर 1-2 साल और खेलते तो 10 हजार रन बनाकर इस फॉर्मेट में भारत के तीसरे टॉप स्कोरर बन जाते, लेकिन विराट ने रिकॉर्ड की परवाह नहीं की। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0