कौशांबी में ऑटो-बाइक की टक्कर, युवक की मौत:विद्युत संविदा कर्मी की मौत, ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा

Jul 12, 2025 - 15:00
 0
कौशांबी में ऑटो-बाइक की टक्कर, युवक की मौत:विद्युत संविदा कर्मी की मौत, ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़ागांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में विद्युत संविदा कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकंदरपुर बजाहा निवासी वीरेंद्र कुमार अर्का (40) के रूप में हुई है। वीरेंद्र कुमार अर्का विद्युत सब स्टेशन में संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह 11 बजे वह अपनी बाइक से विद्युत उपकेंद्र जा रहे थे। बड़ागांव के पास सामने से आ रहे ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0