कौशाम्बी में नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कार में फंस गई। करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान राकेश कुमार कुशवाहा (35) के रूप में हुई है। वह कौशाम्बी के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के विहका गांव के निवासी था। सोमवार शाम अपने घर लौट रहा था। घटना कोखराज थाना क्षेत्र स्थित करेंटी पेट्रोल पंप के पास हुई। जब राकेश अपनी बाइक पर जा रहा था। वाहन का नंबर प्लेट टूटकर गिरा हादसे के बाद, कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की। टक्कर के दौरान वाहन की नंबर प्लेट टूटकर नीचे गिर गई। जिससे पुलिस को वाहन की पहचान करने में मदद मिली है। अब पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। वाहन और चालक की तलाश में जुटी पुलिस सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। घटनास्थल से वाहन की नंबर प्लेट मिली है। जिससे वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और अपने बेटे की शव को देखकर बदहवास हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।