उत्तर प्रदेश के चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावां कलां गांव में एक 14 वर्षीय छात्रा का शव बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर चरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक छात्रा की पहचान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी मुन्नू लाल रैदास की बेटी करिश्मा के रूप में हुई है। वह पड़ोस के एक जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, करिश्मा पिछले कुछ दिनों से गुमसुम रहती थी। बुधवार रात जब परिजन घर के अगले हिस्से में थे, करिश्मा ने कमरे की छत में लगे चुल्ले के सहारे फांसी लगा ली। कुछ देर बाद परिजनों ने उसका शव फंदे पर लटका देखा, जिससे उनमें कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।