कौशांबी में दो बाइकों की भिड़ंत:युवक की मौत, दो की हालत गंभीर; एक महीने पहले हुई थी शादी

May 28, 2025 - 00:00
 0
कौशांबी में दो बाइकों की भिड़ंत:युवक की मौत, दो की हालत गंभीर; एक महीने पहले हुई थी शादी
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम 6:30 बजे दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान नंदुल (24) के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र के कल्याण शहर में काम करता था। एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। मंगलवार शाम को वह बाइक से बाजार गया था। घर लौटते समय नेवादा-असरावल मार्ग पर नसीरपुर गांव के समीप दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर एयरपोर्ट क्षेत्र के डाही नुमाया निवासी राजा (दिलीप का पुत्र) अपने साथी शाकिब के साथ जा रहा था। टक्कर में नंदुल के सिर में गंभीर चोट लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजा और शाकिब घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। नंदुल के पिता बृजलाल मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0