कौशांबी में पंचायत निर्वाचन की निर्वाचक नामावली तैयार:24 से 30 दिसंबर तक दावे-आपत्तियों का अवसर

Dec 23, 2025 - 19:00
 0
कौशांबी में पंचायत निर्वाचन की निर्वाचक नामावली तैयार:24 से 30 दिसंबर तक दावे-आपत्तियों का अवसर
कौशांबी के सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली तैयार कर ली गई है। अपर जिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) शालिनी प्रभाकर ने मंगलवार शाम आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह निर्वाचक नामावली उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के प्रावधानों के अनुसार तैयार की गई है। नामावली की एक-एक प्रति अपर जिलाधिकारी कार्यालय, संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय तथा मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय में नामावली का निरीक्षण कर सकता है। निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, विवरण संशोधित कराने अथवा किसी नाम के संबंध में आपत्ति दर्ज कराने के लिए 24 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति प्रपत्र-2, 3 अथवा 4 में अपना दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रत्येक दावा या आपत्ति संबंधित बीएलओ, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) कार्यालय या खंड विकास अधिकारी कार्यालय में निर्धारित अवधि के भीतर जमा की जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0