कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महावा गांव में बहन की शादी के दिन पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। मारपीट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह घटना शनिवार शाम को शादाब पुत्र रियाज खान की बहन की शादी के दौरान हुई। बताया गया कि शादाब का गांव के ही कुछ लोगों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शादाब ने विवाद को शादी के बाद सुलझाने की बात कही थी। हालांकि, आरोप है कि दूसरे पक्ष के सरवर, मजहर, शहंशाह, रानू और अयान ने इस बात को नहीं माना और शादी वाले घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हुई इस मारपीट से शादी का माहौल प्रभावित हुआ और दुल्हन की विदाई अगले दिन हो पाई। इस मारपीट में सैफी खान, शोएब खान, असद और शादाब घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने घर की महिलाओं और बच्चों के साथ भी बदसलूकी की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।