कौशांबी में बिजली चोरी पर कार्रवाई:4 लोगों पर FIR, बकाया न चुकाने वाले 32 कनेक्शन काटे; 2.20 लाख की वसूली

Aug 13, 2025 - 21:00
 0
कौशांबी में बिजली चोरी पर कार्रवाई:4 लोगों पर FIR, बकाया न चुकाने वाले 32 कनेक्शन काटे; 2.20 लाख की वसूली
कौशांबी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया गया। बुधवार को सिराथू के गाज़ी का पूरा क्षेत्र में विभाग की तीन टीमों ने चेकिंग की। एक्सईएन आर के कुशवाहा के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में 4 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। साथ ही 32 घरों के कनेक्शन बिल बकाया होने के कारण काटे गए। इन घरों पर कुल 16.50 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान विभाग ने 2.20 लाख रुपए की वसूली भी की। आर के कुशवाहा ने बताया कि विभाग अब हर सप्ताह एक फीडर की चेकिंग करेगा। 10 हजार रुपए से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करें और बिजली चोरी से बचें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0