कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक गंभीर घटना सामने आई। भरवारी परसरा चौराहे पर कुछ युवकों ने तीन मजदूरों पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ज्ञान बाबू और गन्ना ने बताया कि वे काम से लौट रहे थे। परसरा चौराहे पर कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। मोहल्ले के लोग होने के नाते जब वे झगड़ा रुकवाने गए, तो वहां मौजूद आधा दर्जन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ितों ने रात करीब 11 बजे कोखराज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सीबी मौर्य के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वायरल वीडियो के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।