पथरावा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। सोनेलाल की तीन वर्षीय बेटी नैंसी देवी को जहरीले जंतु ने काट लिया। घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब नैंसी घर में खेल रही थी। जहरीले जंतु के काटने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत सीएचसी कड़ा ले गए। वहां हालत और ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार शाम को इलाज के दौरान नैंसी की मौत हो गई। मृतका के पिता सोनेलाल ने सैनी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। बच्ची की मौत से परिवार में शोक की लहर है।